Case Registered Against Former CM Harish Rawat: पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेस नेता और 300 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व सीएम हरीश रावत ( Harish Rawat) और कई नेताओं समेत 300 कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यह मामला दर्ज हरिद्वार (Haridwar) में दर्ज किया गया है. हरीश रावत और कांग्रेस नेताओं ने श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर राज्य की सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाला था. कांग्रेस द्वारा आयोजित इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन में अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व सीएम हरीश रावत ( Harish Rawat) और कई नेताओं समेत 300 कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यह मामला दर्ज हरिद्वार (Haridwar) में दर्ज किया गया है. हरीश रावत और कांग्रेस नेताओं ने श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर राज्य की सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाला था. कांग्रेस द्वारा आयोजित इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन में अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने राज्य की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस बड़े पैमाने पर आंदोलन का मन बना रही है. वहीं, केंद्र और राज्य की सरकारों ने अनलॉकडाउन के तहत भले ही छुट दी हो. लेकिन उसके साथ ही गाइडलाइन जारी कर लोगों को उसका पालन करने को कहा है. ऐसा न करने पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है. दरअसल इस गाइडलाइन के पीछे मात्र एक ही मसकद है कि कोरोना का संक्रमण ज्यादा न फैले और लोग सुरक्षित रहें.
ANI का ट्वीट:-
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नजर डालें तो, शनिवार को कोरोना वायरस के 606 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57,648 पहुंच गई जबकि इस महामारी से राज्य में छह और लोगों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया है कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर देहरादून में है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 165 है, वहीं, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 94, पौड़ी में 48, उत्तरकाशी में 31, अल्मोड़ा में 27, उधम सिंह नगर में 25, टिहरी में 22, रुद्रप्रयाग में 19, चमोली में 16, चंपावत में 15, बागेश्वर में 14 और पिथौरागढ़ में 13 मामले सामने आये है.