Uttarakhand Elections 2022: पुष्कर सिंह धामी से लेकर हरीश रावत तक ये 5 बड़े चेहरे हैं बेहद खास, इन सीटों पर है सबकी नजर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 ( Uttarakhand Assembly Elections 2022) के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत (Photo: Facebook)

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 ( Uttarakhand Assembly Elections 2022) के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. पहाड़ी राज्य के गठन के बाद से ही यहां मुख्य मुकाबला हमेशा कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा है. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में सेंध लगने की संभावना है. उत्तराखंड में घर बनाकर रहना चाहते हैं बालीवुड स्टार अक्षय कुमार, सीएम धामी से मिलने के बाद रखी ये दिल की बात.

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीती में कई उतार-चढ़ाव देखे गए. बीजेपी ने एकाएक मुख्यमंत्री भी बदले. पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके 4 साल के कार्यकाल से पहले हटा दिया गया इसके बाद तीरथ सिंह रावत को 4 महीने पूरे होने से पहले पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी दे दी गई. अब देखना यह है कि इतने बदलाव के बाद बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाती है या कांग्रेस कुछ करिश्मा कर दिखाएगी.

उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. कांग्रेस पांच साल बाद बीजेपी को हराकर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. वहीं इस बाद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में दम-खम दिखा रही है. AAP उत्तराखंड में पिछले दो सालों से प्रचार कर रही है और देखा जाए तो पार्टी की यह मेहनत कहीं न कहीं सफल भी जरूर हुई है.

ये हैं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पांच प्रमुख उम्मीदवार:

पुष्कर सिंह धामी: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है.

हरीश रावत: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) लालकुआं सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने रामपुर सीट से हरीश रावत के नाम की घोषणा की लेकिन उनकी सीट बदलकर लालकुआं कर दी.

धन सिंह रावत: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री और मौजूदा विधायक धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से गणेश गोदियाल को मौका दिया है.

धन सिंह नेगी: नेगी कांग्रेस के टिकट पर टिहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 में धन सिंह नेगी ने टिहरी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता, लेकिन जनवरी में वह कांग्रेस में चले गए. नेगी का मुकाबला यहां बीजेपी के किशोर उपाध्याय से है. किशोर उपाध्याय जनवरी 2022 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. यहां मुकाबला कड़ा है.

कर्नल अजय कोठियाल (Retd): रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल AAP के सीएम उम्मीदवार हैं. कर्नल कोठियाल गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विजयपाल सिंह सजवान को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से सुरेश चौहान को टिकट दिया है.

उक्त उम्मीदवारों के अलावा ऋषिकेश से राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, लैंड्सडाउन से कांग्रेस की अनुकृति गुसाईं रावत चुनावी मैदान में हैं. चुनाव लड़ने वाले अन्य कैबिनेट मंत्रियों में नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार (ग्रामीण) से स्वामी यतीश्वरानंद शामिल हैं.

2017 के चुनाव में बीजेपी को 57 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. दो सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी में मुख्य मुकाबले में है.

Share Now

\