योगी आदित्यनाथ बोले-आज तकनीक का समय है, अब सभी लोगों को एक साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना सम्भव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज तकनीक का समय है, ऐसे सभी लोगों को एक साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना सम्भव हो सका है और हमें जीवन के हर पहलू में तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक परिवर्तन लाना होगा. मुख्यमंत्री योगी यहां डॉ. ए .पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (ए के टी यू) के प्रथम स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज तकनीक का समय है, ऐसे सभी लोगों को एक साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना सम्भव हो सका है और हमें जीवन के हर पहलू में तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक परिवर्तन लाना होगा. मुख्यमंत्री योगी यहां डॉ. ए .पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (ए के टी यू) के प्रथम स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे.

प्रयागराज कुम्भ-2019 के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसे सफल बनाने में तकनीक का भरपूर उपयोग किया. उसमें करोड़ों लोगों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचे. बहुत कम अवधि में कुम्भ मेले का सफल आयोजन तकनीक के प्रयोग से सम्भव हो सका. यह भी पढ़े-कारगिल विजय दिवस: सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अवस्थापना सुविधाओं का विकास कम समय में किया गया और इसमें तकनीक का भरपूर प्रयोग किया गया. प्रयागराज में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक कण्ट्रोल सिस्टम की स्थापना कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. कुम्भ में सफाई का विशेष ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि ए के टी यू जैसे संस्थानों को इन आयोजनों के परिप्रेक्ष्य में तकनीक का विकास करना चाहिए.

योगी ने कहा कि हमें सामाजिक, भौगोलिक तथा आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर तकनीक विकसित करनी होगी. ए के टी यू जैसे संस्थान इसमें बड़े पैमाने पर अपना योगदान दे सकते हैं। तकनीक सस्ती, सुलभ और जनोपयोगी होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 24 लाख आवास लाभार्थियों को डी बी टी के माध्यम से धनराशि उनके खातों में पहुंचायी गयी.

Share Now

\