Uttar Pradesh: कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मिले समाजवादी

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर उन्हें कानून-व्यवस्था व बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा. सपा के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ तीन विधान परिषद सदस्यों से राज्यपाल ने करीब एक घंटा तक वार्ता की.

Uttar Pradesh: कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मिले समाजवादी
समाजवादी पार्टी (Photo Credits : IANS)

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर उन्हें कानून-व्यवस्था व बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा. सपा के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ तीन विधान परिषद सदस्यों से राज्यपाल ने करीब एक घंटा तक वार्ता की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के बढ़ते उत्पीड़न के साथ प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, युवाओं में बेजरोगारी तथा कोरोना महामारी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन दिया.

एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, हमने राज्यपाल से मिलकर पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के साथ सपा के दूसरे नेताओं का जमकर उत्पीड़न हो रहा है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था काफी बिगड़ चुकी है. दिन-दहाड़े लूट तथा हत्या व दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नाम पर लूट हो रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. संकट में भी भ्रष्टाचार का अवसर खोजा गया है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह चरम पर

सुनील सिंह ने आगे कहा, प्रदेश में रोजगार मांगने वाले युवा पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. बेहद कठिन समय में भी युवा का हाल लेने वाला कोई भी नहीं है. योगी आदित्यनाथ सिर्फ एक काम समीक्षा बड़ी गंभीरता से कर रहे हैं. इसके बाद कोरी घोषणा की झड़ी लगा देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तो अब बदले की भावना से काम कर रही है. प्रतिनिधिमण्डल में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील साजन तथा उदयवीर सिंह थे.


संबंधित खबरें

83 बल्ब, 19 पंखे, 3 AC...सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर 16.5 हजार वॉट की खपत, फिर भी बिजली बिल जीरो!

Sambhal Violence: जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट, दायर की याचिका

BMC Elections 2025: अबू आजमी का ऐलान, मुंबई में बीएमसी का चुनाव समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी

BREAKING: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र यादव और पूर्व MP मोनाजिर हसन 'जन सुराज' की कोर कमेटी से दिया इस्तीफ़ा

\