यूपी: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, एसपी से राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने पार्टी से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की संभावना है

अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने सोमवार को राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की संभावना है. पिछले एक महीने में पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले सेठ तीसरे सांसद हैं. इससे पहले नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे.

सेठ का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वह न केवल सपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष थे बल्कि यादव परिवार के करीबी माने जाते थे. यह भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और SP सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते है शामिल

बता दें कि संजय सेठ सेंट्रल उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े बिल्डरों में से एक हैं और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के एक व्यापारिक साझेदार हैं. सेठ के इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा में सपा के सिर्फ 10 सांसद रह गए हैं.

Share Now

\