Jayant Chaudhary Attacks Govt: आरएलडी नेता जयंत चौधरी बोले-किसानों को खत्म करने के लिए पड़ी लाठी

हाथरस कांड के बहाने खोई जमीन तलाशने निकले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में गुरुवार को लोकतंत्र बचाओ महापंचायत बुलाई. रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "लाठी मेरे ऊपर नहीं, बल्कि किसानों को खत्म करने के लिए पड़ी है." महापंचायत में यूपी, हरियाणा, राजस्थान के लोग शामिल हुए. रालोद की इस महापंचायत को सपा-कांग्रेस के अलावा भारतीय किसान यूनियन व 36 खाप मुखियाओं का समर्थन मिला.

RLD नेता जयंत चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 8 अक्टूबर. हाथरस कांड के बहाने खोई जमीन तलाशने निकले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में गुरुवार को लोकतंत्र बचाओ महापंचायत बुलाई. रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "लाठी मेरे ऊपर नहीं, बल्कि किसानों को खत्म करने के लिए पड़ी है." महापंचायत में यूपी, हरियाणा, राजस्थान के लोग शामिल हुए. रालोद की इस महापंचायत को सपा-कांग्रेस के अलावा भारतीय किसान यूनियन व 36 खाप मुखियाओं का समर्थन मिला.

जयंत ने कहा कि प्रदेश में बागडोर ऐसे इंसान के हाथ में है जो खौफ खाते हैं। उन्होंने कहा, "चौधरी चरण सिंह जी ने सिखाया था किसी गरीब के साथ अन्याय सहन नहीं करना। बोले मेरी भी बहन, बेटी, बुआ हैं और किसी भी बहन बेटी के साथ अन्याय होने पर खून खौलता है। एक बहन को इंसाफ दिलाने के लिए हाथरस गया था. जयंत ने कहा, "यह कौन सा संस्कार है जो रात में चिता को आग लगा दी जाती है। भाजपा सरकार किसान का दर्द नहीं समझती। कृषि विधायक से किसान की जमीन छीनना चाहती है। ऐसी साजिश रची जा रही है, ताकि किसान अडानी और अंबानी की नौकरी करें, उन्होंने कहा, "युवाओ, वापस आ जाओ। आपके लिए तो मैं 100 लाठी खाने को भी तैयार हैं. यह भी पढ़ें-कैराना उपचुनाव: बीजेपी की हार के बाद RLD नेता जयंत चौधरी बोले, 'जिन्ना हारा, गन्ना चला'

इस मौके पर कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला किया जाता है. हाथरस में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज किया गया. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि देश में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है. सरकार कृषि कानून लाकर किसानों को निचोड़ने का काम किया गया है.

हरियाणा के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश में किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लाठियों से किसानों की जुबान दबाने का काम किया है। ये सरकार किसान को उसकी जमीन से बेदखल करना चाहती है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जयंत चौधरी का क्या कसूर था जो उन पर लाठीचार्ज किया गया? उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी तो खुले घूम रहे हैं, लेकिन अगर कहीं कोई नेता पीड़ित के आंसू पोंछने जाता है तो वह अपराधी हो जाता है!

उधर, प्रशासन के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे से रैली की निगरानी की. रैली स्थल पर सैनिटाइजेशन कराने के बाद मास्क देकर ही प्रवेश दिया गया. किसान और कार्यकर्ता बस, ट्रैक्टर-ट्रलियां व अन्य वाहनों से रैली में पहुंचे. खाप चौधरियों, भाकियू, सपा, कांग्रेस और शिवसेना ने भी रैली को समर्थन दिया.

Share Now

\