UP Lok Sabha Exit Polls Live Updates 2024: यूपी में मोदी-योगी का मैजिक, राहुल-अखिलेश की जोड़ी हुई फेल! देखें एग्जिट पोल के नतीजे

मतदान खत्म होते ही सबकी नजरें एग्जिट पोल के नतीजों पर टीकी हुई हैं. देश की सभी 543 सीटों का अनुमान सामने आ रहा है. इसी के साथ यूपी की भी 80 सीटों के भी एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं.

01 Jun, 19:50 (IST)

लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, "एग्जिट पोल से पता चला है कि तीसरी बार, भारी बहुमत के साथ भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में एनडीए सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी...लोगों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को नकार दिया है..."

01 Jun, 19:24 (IST)

जन की बात एग्जिट पोल 2024 के अनुसार

उत्तर प्रदेश
बीजेपी 64-70
अपना दल 2 (एनडीए)
आरएलडी 2 (एनडीए)
एसबीएसपी 0-1 (एनडीए)
कांग्रेस 1
सपा 11-5 (INDIA गठबंधन)
एनडीए 68-74
INDIA गठबंधन- 12-6

01 Jun, 19:05 (IST)

मैट्रिज: रिपब्लिक भारत एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी

बीजेपी- 69 से 74 सीट
INDIA गठबंधन- 6-11
अन्य- 0

01 Jun, 18:55 (IST)

लोकसभा चुनाव पर रिपब्लिक भारत ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 18:34 (IST)

एग्जिट पोल से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो ध्यान मग्न हैं… वो गायब हो जायेंगे… 4 तारीख को … सबसे ज्यादा सीटें सपा और इंडिया अलायन्स की होगी.’


UP Election Exit Poll Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण की वोटिंग आज संपन्न हो गई. मतदान खत्म होते ही सबकी नजरें एग्जिट पोल के नतीजों पर टीकी हुई हैं. देश की सभी 543 सीटों का अनुमान सामने आ रहा है. इसी के साथ यूपी की भी 80 सीटों के भी एग्जिट पोल के संभावित परिणाम सामने आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 से बहुत अलग तस्वीर नजर आ रही है क्योंकि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कड़ी चुनौती दी है.

2019 में क्या थे यूपी के चुनावी नतीजे?

दरअसल, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 62 सीटों पर पार्टी को कामयाब मिली थी. 2019 में भाजपा को 62, मायावती की बसपा को 10, अखिलेश की सपा को 5, अपना दल (सोनेलाल) को 2 और कांग्रेस को 1 सीट जीत मिली थी.

Share Now

\