COVID-19 को मात देकर घर लौटे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताई यह अहम बात
कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्वस्थ होकर घर लौटे आये है. मुलायम के पुत्र और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) स्वस्थ होकर घर लौटे आये है. मुलायम के पुत्र और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. 80 वर्षीय मुलायम गुड़गांव के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में एडमिट थे और आज ही डिस्चार्ज हुए. BJP राज में चारों तरफ भय, भ्रम का वातावरण, अखिलेश यादव ने लगाए आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार रात एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि “माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे.” तस्वीर में वरिष्ठ एसपी नेता मुलायम सिंह यादव एक विमान से उतरते नजर आ रहे है. जबकि अखिलेश उनके नजदीक ही खड़े है.
बीते 14 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया था कि पार्टी के संस्थापक की कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं. हालांकि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे. उनका स्वास्थ्य ठीक है. उनकी पत्नी साधना भी कोरोना वायरस पॉजिटिव थी, जो अब ठीक है.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव को दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम एसपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. वह 3 नवंबर को होने जा रहे उत्तर प्रदेश के उप-चुनावों में बतौर स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के वोट मांगेंगे. सूबे की 7 विधानसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे है.