बाल-बाल बचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पायलट की सूझबूझ से हुई सुरक्षित लैंडिंग
(Photo Credits: PTI)

कासगंजः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की जान उस समय खतरे में पड़ गयी जब उनके हैलीकॉप्टर को लैंड कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही प्रशासन की एेसी लापरवाही से अधिकारियों के होश उड़ गए. वहीं पायलट की सूझबूझ से किसी तरह सीएम योगी के हैलीकॉप्टर को सुरक्षित जगह पर लैंड किया गया. खबर है कि हैलीपैड के निर्माण में भारी खामियां बरती गईं. अब सुरक्षा एजेंसी सवालों के घेरे में है. लापरवाही को लेकर अब जानकारी ली जा रही है. अगर कोई दोषी पाया गया तो तुरंत कार्रवाई होनी तय है.बताना चाहते है कि जिला प्रशासन ने सीएम के हैलीकॉप्टर के लिए जहां हैलीपैड बनवाया था, वहां जब हैलीकॉप्टर पहुंचा तो आसपास पेड़ देखकर उसने वहां उतरने से मना कर दिया. इसके बाद पायलट ने खुद अपनी सूझ-बूझ से हैलीकॉप्टर को पास के खेत में लैंड कराया.

जानकारी के अनुसार हेलीपैड सोरों नुमाइश ग्राउंड में बनाया गया था. बिना बैरीकेडिंग के खेत में जब हेलीकॉप्टर उतरा तो भीड़ दौड़ पड़ी. इस दौरान भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गौरतलब है कि कासगंज में आए कुदरती कहर के चलते मरने वाले लोगों के परिजनों से सहायता एवं सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री यहां फरौली गांव में पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें चेक देंगे. इसके अलावा कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक और पुलिस कामकाज की समीक्षा करेंगे. इससे पहले वे दिल्ली से हेलीकॉप्टर से सीधे जिले में पहुंचे.

गौरतलब है कि रविवार की देर रात आए तूफान में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 14 लोग घायल भी हुए थे.