कमलेश तिवारी हत्याकांड पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- एसआईटी करेगी मामले की जांच और आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी है. राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है. योगी ने कहा कि एसआईटी को इस केस की जांच सौंपी गई है.इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ और कमलेश तिवारी (Photo Credits-PTI)

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी है. राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक बड़ा बयान सामने आया है. योगी ने कहा कि एसआईटी को इस केस की जांच सौंपी गई है.इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि मैं भी इस मामले के बारे में पूरा अपडेट लूंगा.  अगर कमलेश तिवारी का परिवार उनसे मिलना चाहेगा तो वह उनसे मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमलेश तिवारी का परिवार लखनऊ में रविवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात करेगा. इसके साथ ही अगले 48 घंटे के भीतर पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. यह भी पढ़े-कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा 24 घंटे में सुलझा मर्डर केस, मौलाना मोहसिन शेख सहित 3 हिरासत में

सीएम योगी बोले-कमलेश तिवारी के हत्या के आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे

बता दें कि इस हाईप्रोफाइल मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया हुआ है. इस मामले को लेकर सूबे के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत कर बताया कि हमलावर मिठाई के डिब्बे में हथियार छुपाकर लाए थे.मिठाई का डिब्बा इस मामले में सबसे अहम सुराग साबित हुआ ऐसा ओपी सिंह ने कहा.

डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने यह भी बताया कि हत्या की साजिश के पीछे मुख्य वजह हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी का 2015 के दौरान दिया गया भड़काऊ भाषण था. इस हत्याकांड में पुलिस ने मोहसिन शेख, फैजान और रशीद पठान नामक शख्स को हिरासत में लिया है.

Share Now

\