यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच मजबूत पकड़ बनाने में जुटी AAP, मेरठ में कल सीएम अरविंद केजरीवाल किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार को लगातार घेर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली के सिंधु बॉडर का दो बार दौरा भी कर चुके हैं, वहीं कल रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन देने के लिए मेरठ जायेंगे. जहां वे किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को संबोधित करेंगे.

वहीं आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केजरीवाल के दौरे को लेकर कहा कि कल मेरठ में होनी वाली किसान महापंचायत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या मे किसान नेता, खाप पंचायत सदस्यों सहित हजारोंं किसान सीएम अरविंद केजरीवाल के संबोधन मे हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. संजय सिंह ने अपने बयान के दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर यूपी सरकार पर तंज भी कसा. सिंह ने कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव पार्टियों के सिंबल पर कराएं मालूम पड़ जायेग कि किसकी जीत होगी. यह भी पढ़े: AAP Slams UP Govt: आप ने यूपी की योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा-किसानों को भाजपा ने दिया धोखा

बता दें कि  उत्तर प्रदेश में जहां अप्रैल और मई में पंचायत चुनाव होने जा रहा है. वहीं एक साल बाद 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में इन दोनों चुनावों को लेकर आप आमदी पार्टी लोगों के बीच अभी से पकड़ बनाना शुरू कर दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल का दौरा इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.