नई दिल्ली, 14 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार अपने फैसले को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वृंदावन (Vrindavan) दौर के मद्देनजर यहां पहुंचे हैं. इस दौरान योगी ने वृंदावन में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही कहा कि हमें इस तरह से आगे बढ़ना चाहिए जैसे प्रयागराज कुंभ का आयोजन किया जाता था. इसके साथ ही सीएम ने यमुना आरती में भी हिस्सा लिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कुंभ पूर्व वैष्णो बैठक वृंदावन कुंभ के रूप में इसी भव्यता के साथ आगे बढ़ना चाहिए जैसे प्रयागराज कुंभ का आयोजन किया जाता था. साथ ही सीएम ने वृंदावन में देवरहा बाबा घाट पर यमुना आरती में शामिल हुए. यह भी पढ़ें-UP की योगी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर दर्ज मामले होंगे वापस
ANI का ट्वीट-
#WATCH उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन में देवरहा बाबा घाट पर यमुना आरती में शामिल हुए। pic.twitter.com/IptMrZAjX5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021
ज्ञात हो वीडियो में देखा जा सकता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यमुना आरती में शामिल हुए हैं, इस दौरान उनके नजदीक काफी लोग दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ लोग उनकी तस्वीरें खींचते दिखाई पड़ रहे हैं. योगी आज सुबह 11 बजे मथुरा पहुंचे हैं.