Uttar Pradesh: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर को तोहफा, ई-आरोग्य एप और स्मारिका का किया विमोचन

यूपी की योगी सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर कई फैसले ले रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय 'स्वस्थ पूर्वी एक पहल' का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने ई आरोग्य एप का उद्घाटन एवं स्मारिका का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि यह एप पंजीकरण, डिजिटल भुगतान, डिजिटल रिकॉर्ड आदि के लिए उपयोगी साबित होगा.

सीएम योगी उद्घाटन करते हुए (Photo Credits-File Photo)

लखनऊ, 10 दिसंबर. यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर कई फैसले ले रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर (Gorakhpur) में आयोजित तीन दिवसीय 'स्वस्थ पूर्वी एक पहल' का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने ई आरोग्य एप का उद्घाटन एवं स्मारिका का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि यह एप पंजीकरण, डिजिटल भुगतान, डिजिटल रिकॉर्ड आदि के लिए उपयोगी साबित होगा.

सीएम योगी ने एम्स द्वारा आयोजित 'स्वस्थ पूर्वी एक पहल' संगोष्ठी के लिए भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि एम्स स्वास्थ और चिकित्सा सेक्टर में अपने महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पहचाना जाता है. अगले साल एम्स गोरखपुर की जनता के लिए समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों ने बेहतर सेवाएं प्रदान की हैं. साथ ही बीमारियों का सबसे बड़ा उपचार बचाव होता है.  यह भी पढ़ें-UP: माता-पिता की सेवा न करने वाले संपत्ति से होंगे बेदखल, योगी सरकार नियम में करेगी संशोधन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ सेवाओं के विस्तारीकरण के लिए लगातार काम कर रही है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफा किया जा रहा है. सूबे में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जा रही है. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पूर्व की अपेक्षा काफी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

Share Now

\