डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: Namaste Trump कार्यक्रम की चेयरपर्सन हैं अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा की चर्चा लगातार हो रही है. बताना चाहते है कि ट्रंप 24 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप इस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का आयोजन करने वाली संस्था 'नमस्ते ट्रंप' की चेयरपर्सन अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बिजल पटेल हैं.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की भारत यात्रा की चर्चा लगातार हो रही है. बताना चाहते है कि ट्रंप 24 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप इस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का आयोजन करने वाली संस्था 'नमस्ते ट्रंप' की चेयरपर्सन अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बिजल पटेल (Ahmedabad Mayor Bijal Patel) हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ आने वाले उच्चस्तरीय शिष्टमंडल में उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर तथा शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों का दल होगा.
वही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठ सकेंगे. यह भी पढ़े-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया दावा, कहा- अहमदाबाद में एक करोड़ लोग करेंगे स्वागत
Namaste Trump का ट्वीट-
डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे. वहां से वे यूपी के आगरा जाएंगे और फिर यात्रा के मुख्य चरण में राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इसके साथ ही ट्रंप महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट भी जाएंगे.