UP Zila Panchayat Election Result 2021: बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- सीएम योगी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का है नतीजा
सीएम योगी व पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

UP Zila Panchayat Election Result 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आये यूपी जिला पंचायत चुनाव के आये नतीजों में बीजेपी की शानदार जीत हासिल हुई हैं. बीजेपी की यह शानदार जीत अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी (PM Modi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई. यह भी पढ़े: UP Zila Panchayat Election Result 2021: प्रयागराज में SP कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया

पीएम मोदी का ट्वीट:

यूपी जिला पंचायत अध्यक्षों की 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं. प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के नतीजे राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए बेहद माना जा रहा है. क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. इतना ही नहीं इस जीत को लेकर सीएम योगी के बारे में कहा जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी दावेदारी बेहद मजबूत हो गई है.