देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा, जोकि 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होगा. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां का भी चुनाव दिलचस्प होगा. यूपी में पश्चिमी यूपी से मतदान शुरू होगा जो 46 दिन में पूर्वांचल में समाप्त होगा. इसके साथ ही 4 जून को नतीजे आएंगे.
उत्तर प्रदेश की 5 हाई प्रोफाइल सीट
वाराणसी सीट: यह देश की सबसे हाई प्रफाइल सीट है. पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के सांसद हैं. INDIA गठबंधन की तरफ से इस सीट कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस सीट पर सातवें चरण में मतदान होगा.
कैसरगंज सीट: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवे फेस में मतदान होंगे. यहा के मौजुदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं, लेकिन बाजेपी ने अभी तक उन्हें कैंडिडेट नहीं बनाया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा हा कि क्या बाजेपी उन्हें इस लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी.
अमेठी सीट: यूपी की यह हाईप्रोफाइल सीट चर्चा में रहती है. कभी गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रही इस सीट पर बीजेपी से स्मृति ईरानी सांसद हैं. यहां उन्होंने राहुल गांधी को हराया था. इस सीट पर मतदान पांचवें चरण में होगा, यानि कि 20 मई को वोट पड़ेंगे.
रायबरेली सीट: प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा। इस सीट पर अभी तक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी प्रत्याशी रहती थीं पर अब वो राज्यसभा की सदस्य हैं लिहाजा नए उम्मीदवार के एलान को लेकर भी लोगों में खासा उत्सुकता है.
लखनऊ सीट: बीजेपी की गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं और वे यहां के मौजूदा सांसद भी हैं. इस बार देखना होगा कि कैसा मुकाबला होता है. इस सीट पर मतदान पांचवें चरण में होगा, यानि कि 20 मई को वोट पड़ेंगे.