UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह, धर्म सिंह सैनी समेत तीन मंत्री और पार्टी के करीब 6 विधयाकों ने इस्तीफा दे दिया दिया. जिसके बाद यूपी की राजनीति गरमा गई. वहीं बीजेपी से इस्तीफा देने वाले ये सभी नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्त्व में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में आज शामिल होने जा रहा हैं. इन नेताओं को शामिल होने को लेकर पूरी तैयारी भी हो चुकी हैं.
खबर है कि इन नेताओं को शामिल होने से पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस में 12.30 बजे अखिलेश यादव की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, मंत्री हैं धर्म सिंह सैनी और करीब 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि एसपी में शामिल होने वाले इन नेताओं को अखिलेश यादव पार्टी में पहले ही स्वागत कर चुके हैं. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब JDU बनी BJP के लिए आफत, दे दिया अल्टीमेटम
स्वामी प्रसाद समेत योगी के तीन मंत्रियों के साथ एसपी में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायकों में ब्रजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा, भगवती सिंह सागर, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला अवस्थी का नाम शामिल हैं. ये सभी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक है. जो आज एसपी में शामिल होंगे.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने संघ को नाग और बीजेपी को सांप कहते हुए खुद को नेवला बताया और कहा कि यह नेवला सांप और नाग का खात्मा करके ही दम लेगा. स्वामी प्रसाद ने अपने एक दूसरे ट्वीट में यह भी कहा कि 14 जनवरी सुबह 11 बजे लखनऊ में ऐतिहासिक फैसला एवं नई राजनीति पारी की शुरुआत होगी.