लोकसभा (Lok Sabha) में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) द्वारा बीजेपी सांसद रमा देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर घमासान जारी है. सभी राजनीतिक दल आजम खान के निलंबन की मांग पर अड़े हैं. इस बीच चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में शाहबाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ अब चार्जशीट दाखिल कर दी है. बता दें कि आजम खान ने अपनी चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसकी देशभर में निंदा हुई थी. मामले में महिला आयोग ने भी एसपी सांसद को नोटिस जारी किया था.
आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के कपड़ों पर बेहद अभद्र टिप्पणी की थी. आजम खान ने रैली में कहा था, "जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपने इलाके का प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके..."
यह भी पढ़ें- आजम खान के बयान पर लोकसभा में हंगामा, विरोध में एकजुट हुए सभी पार्टियों के सांसद
वहीं आजम खान ने गुरूवार को स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं बीजेपी नेता और लालगंज की सांसद रमादेवी पर भी तीन तलाक की चर्चा के दौरान एक अभद्र टिप्पणी की थी. आजम खान के इस बयान पर हंगामा अभी भी जारी है. बीजेपी समेत कांग्रेस, तृणमूल और बीएसपी के नेताओं ने उनके बयान की निंदा की और आजम खान को सदन से सस्पेंड करने की भी मांग की.