राहुल गांधी को UP के मंत्री ने दिया कुंभ आने का न्योता, कहा- गंगा में नहाकर धोएं राफेल पर झूठ बोलने का पाप
लोकसभा में आज दिन भर राफेल विवाद छाया रहा. इस दौरान केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच तीखे सवाल जवाब हुए. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है. जिसके बाद से देश का सियासी पारा बढ़ गया.
नई दिल्ली: लोकसभा में आज दिन भर राफेल विवाद छाया रहा. इस दौरान केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच तीखे सवाल जवाब हुए. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है. जिसके बाद से देश का सियासी पारा बढ़ गया. इस बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया. जिससे गंगा में नहाने से उनका राफेल पर झूठ बोलने का पाप धुल जाएं.
योगी कैबिनेट में स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को मैं प्रयागराज आ कर कुंभ के दौरान गंगा नदी में पवित्र स्नान करने का निमंत्रण देता हूं. उन्हें कुंभ मेले में स्नान करना चाहिए और राफेल मुद्दे पर झूठ बोलने का पाप धो लेना चाहिए.
वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा ‘‘मां गंगा उनके पापों को जरूर धो देंगी. पिछले दो साल से वह राफेल मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.''
उधर, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों का एक-एक कर जोरदार ढंग से जवाब देने के लिये रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की शुक्रवार को तारीफ की. जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, बहुत अच्छा, आपने उत्कृष्ट ढंग से जवाब दिया. आपने फर्जी अभियान को ध्वस्त कर दिया. हम सभी को आप पर गर्व है.’’
सीतारमण ने 36 राफेल लड़ाकू विमान के सौदे को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का दो घंटे के भाषण में बिंदुवार जवाब दिया. रक्षामंत्री ने अपने जवाब में कांग्रेस पर फर्जीवाड़े का सहारा लेकर देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बोफोर्स घोटाले के कारण कांग्रेस की सरकार गयी थी और राफेल सौदा नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता में वापस लाएगा.