UP Assembly Elections 2022: यूपी में AAP के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का तंज, कहा- अरविंद केजरीवाल की आदत है डींगे मारना
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व सीएम अरविंद केजरीवाल )ANI and PTI

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ने के बारे में मंगलवार को घोषणा की. सीएम केजरीवाल के मुताबिक यूपी के लोग आप को एक बार मौका देकर देखें. मैं यकीन दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) वाले बाकी सारी पार्टियों को भूल जाएंगे. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद योगी सरकार में मंत्री कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने तंज कसा है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मीडिया के बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन पहले तो वह दिल्ली संभालें जो कि उनसे संभल नहीं रहा है. वो दिल्ली में लगातार बढ़ते कोविड केस नहीं संभाल सके हैं. अभी दिल्ली हाइकोर्ट (Delhi High Court) ने ही उनसे सवाल किया था कि जब कोरोना के मामले बढ़ रहे थे तो आप क्या कर रहे थे? जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. मंत्री सिंह ने आप के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात  पर केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा उनकी आदत है इस तरह की डींगे मारने की. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी आजमाएगी अपनी किस्मत, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- यूपी को अपनी जागीर समझने वाले लोगो को हराएंगे

बता दें कि उत्तर प्रदेश में2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे  है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली, पंजाब के बाद अपना दायर उत्तर प्रदेश में भी बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में उनकी सरकार के काम को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी उनकी पार्टी  को जनता का आशीर्वाद मिलेगा.