UP Elections 2022: यूपी चुनाव से पहले संजय निषाद की BJP को अल्टीमेटम, कहा- वादा पूरा नहीं हुआ तो गठबंधन पर पड़ सकता है असर
संजय निषाद, बीजेपी (Photo Credits: ANI/PTI)

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने के महज 10 दिन बाद निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा है कि अगर भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए, तो इसका गठबंधन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा, जब तक भाजपा आरक्षण पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती, तब तक निषाद समुदाय पार्टी को वोट नहीं देगा. यह भाजपा की जिम्मेदारी है कि वह समुदाय से किए गए वादों को पूरा करे.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आरक्षण के मुद्दे पर हो रही देरी के विरोध में निषाद पार्टी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी. पार्टी निषादों को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा देने और राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण कोटा तय करने की मांग कर रही है. यह भी पढ़े: UP Election 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान- BJP के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, जीत के बाद बनाएंगे सरकार

उत्तर प्रदेश में भाजपा पहले ही एक सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) को खो चुकी है, जिसने अब समाजवादी पार्टी (सपा) से हाथ मिला लिया है.