UP Election Result 2022: आजम खान, नाहिद हसन समेत इन मुस्लिम उम्मीदवारों का जीतना तय! वोटों की गिनती में चल रहे हैं आगे- देखें ताजा रुझान
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान जो जेल में बंद है. वे रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक के चुनाव परिणाम के अनुसार आजम खान रामपुर सीट से बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. रामपुर सीट पर आजम खान को 11,083 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से आकाश सक्सेना को चुनाव मैदान में उतारा है. वे दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. अब तक के आये रूझान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राज्य में फिर से वापसी कर रही है. वहीं विरोधी पार्टी के नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. समाजवादी पार्टी को छोड़ दें तो बीएमसी के साथ ही कांग्रेस का बहुत बुरा प्रदर्शन दिख रहा है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. वोटों की जारी गिनती के बीच मुस्लिम नेताओं की में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान समेत दूसरे अन्य नेताओं की बात करे तो रूझान के मुताबिक उनका जीतना तय है. क्योकि अपने- अपने सीट से लीड कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान जो जेल में बंद है. वे रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक के चुनाव परिणाम के अनुसार आजम खान रामपुर सीट से बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से आकाश सक्सेना को चुनाव मैदान में उतारा था. वे दूसरे नंबर पर हैं. यह भी पढ़े: Shahjahanpur Election Results: शाहजहांपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना आगे चल रहे है
स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान आगे चल रहे रहे है. वहीं बीजेपी के सहयोगी अपना दल से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को चुनाव मैदान में उतारा था वे दूसरे स्थान पर है. रूझान के अनुसार स्वार सीट से अब्दुल्ला की जीतना तय है.
कैराना से सपा ने नाहिद हसन को चुनाव मैदान में उतारा है. उनकी विरोध में बीजेपी ने मृगांका सिंह को चुनाव मैदान में थी. फिलहाल कैराना सीट से नाहिद हसन आगे चल रहा है. जिनका जितना तय माना जा रहा है. क्योंकि वोटों की गिनती में नाहिद हसन बीजेपी से आगे चल रहे हैं.
मऊ सीट से माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, जिन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के चुनाव चिह्न पर चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा. वे अब तक के रुझान के मुताबिक़ वे पीछे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के अशोक कुमार सिंह वोटों की गिनती में पहलेनंबर पर हैं.
मोहम्मदाबाद से मुख्तार अंसारी के भतीजे और पूर्व विधायक सिबगतुल्ला अंसारी के बेटे सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी चुनाव मैदान में हैं. जबकि बीजेपी के मौजूदा विधायक अलका राय दूसरे स्थान पर हैं. अब तक के रूझान के अनुसार सुहैब का जितना तय माना जा रहा है.