UP Election 2022: राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी के 11 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट; यहां देखें पूरी सूची
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक पार्टियां उम्मदीवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दी. इसी कड़ी में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के 11 प्रत्यशियों की सूची जारी की है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) जल्द ही तारीखों की घोषणा करने वाला हैं. चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा से पहले राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. किस राजनीतिक पार्टी को किस पार्टी के साथ गठबंधन करना है. गुणा गणित अभी से ही शुरू हो गई. वहीं चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा से पहले राजनीतिक पार्टियां उम्मदीवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दी. इसी कड़ी में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के 11 प्रत्यशियों की सूची जारी की है.
जनसत्ता दल से जारी उम्मीदवारों की सूची में पार्टी अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बाबागंज से विनोद सरोज, प्रयागराज से सोरांव डॉक्टर सुधीर राय, फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, जालौन उरई से विजय चौधरी अहिरवार, गोंडा से गौरा डॉक्टर श्याम नारायण वर्मा, बहराइच से कैसरगंज मोहम्मद हजरतदीन अंसारी, जालौन माधौगढ़ से डॉक्टर बृजेश सिंह राजावत, बदायूं बिल्सी से शलैंद्र मिश्र, सोनभद्र राबर्ट्गंज से वीरेंद्र मौर्य, एटा से जलेसरगंज धीरज धोबी को टिकट दिया है. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: कांग्रेस जल्द ही जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CEC की बैठक में फैसला
यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची:
बता दें कि अब तक राजा भैया कुंडा से 1993 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. वह पहली बार 1993 में वो कुंडा के विधायक चुने गए थे. जिसके बाद से वे निर्दली उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतते आ रहा है. लेकिन उन्होंने जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) नाम से नवम्बर 2018 में पार्टी का गठन किया. जो इस बार वे अपनी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे.