UP Elections 2022: यूपी में BJP फिर कर सकती है सत्ता में वापसी, सीएम योगी के काम से 47.4 प्रतिशत लोग संतुष्ट- सर्वे

एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस के नए 5-राज्य स्नैप पोल के अनुसार, पांच राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के मतदाताओं के जवाब लिये गये. उत्तर प्रदेश के 47.4 प्रतिशत मतदाता हैं. मणिपुर में 36.4 फीसदी, उत्तराखंड में 33 फीसदी, गोवा में 18.8 फीसदी और पंजाब में 14.6 फीसदी मतदाता अपने-अपने मुख्यमंत्रियों के काम से 'काफी संतुष्ट' हैं.

सीएम योगी (Photo Credits PTI)

UP Assembly Elections 2022: एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस के नए 5-राज्य स्नैप पोल के अनुसार, पांच राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के मतदाताओं के जवाब लिये गये. उत्तर प्रदेश के 47.4 प्रतिशत मतदाता हैं. मणिपुर में 36.4 फीसदी, उत्तराखंड में 33 फीसदी, गोवा में 18.8 फीसदी और पंजाब में 14.6 फीसदी मतदाता अपने-अपने मुख्यमंत्रियों के काम से 'काफी संतुष्ट' हैं. यानी उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य की 47.4 जनता सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कामों से खुश हैं. यानी यूपी में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती हैं.

वहीं पंजाब में मतदाताओं का सबसे अधिक प्रतिशत है, 60.6 प्रतिशत लोग अपने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के काम से 'बिल्कुल संतुष्ट नहीं' हैं.  इसके बाद मणिपुर में 40.1 प्रतिशत, उत्तराखंड में 35.3 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के 33.5 प्रतिशत और गोवा 26.7 प्रतिशत लोग हैं. पांच राज्यों का स्नैप पोल 690 सीटों पर 107193 के नमूने के आकार के साथ आयोजित किया गया था. यह भी पढ़े: यूपी, पंजाब समेत पांच चुनावी राज्यों में 41.4 प्रतिशत लोग पीएम मोदी से काफी संतुष्ट: सर्वे

पांच राज्यों में सर्वेक्षण किए गए लोगों में से, 52.3 प्रतिशत मतदाता कुछ हद तक अपने मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट हैं. इसके बाद मणिपुर और उत्तराखंड में 23.5 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 18.7 प्रतिशत और पंजाब में 16.1 प्रतिशत मतदाता हैं. इस बीच, पंजाब में 8.7 प्रतिशत, उत्तराखंड में 8.1 प्रतिशत और गोवा में 2.3 प्रतिशत मतदाता 'कह नहीं सकते' विकल्प के साथ गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 0.3 प्रतिशत मतदाता हैं और मणिपुर में कोई भी मतदाता इस विकल्प के साथ नहीं गया है.

हालांकि यूपी चुनाव में  बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 108 सीटें कम मिलने की संभावना है, क्योंकि समाजवादी पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है. एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस फाइव स्टेट्स स्नैप पोल में सामने आए निष्कर्षो में यह जानकारी मिली है. स्नैप पोल के अनुसार, कांग्रेस उत्तराखंड और पंजाब में मजबूत वापसी कर रही है. सर्वे से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के सीएम के नेतृत्व वाली भाजपा 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अभी भी फेवरेट (लोगों की राय में पसंदीदा) बनी हुई है

Share Now

\