UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ी, अखिलेश यादव आज कानपुर से 'समाजवादी विजय यात्रा' की करेंगे शुरुआत
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा अपनी मजबूत दावेदारी के लिए समाजवादी विजय यात्रा निकलने जा रही है. मंगलवार को पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इसकी शुरूआत कानपुर से करेंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा अपनी मजबूत दावेदारी के लिए समाजवादी विजय यात्रा (Samajwadi Vijay Yatra) निकलने जा रही है. मंगलवार यानी आज पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इसकी शुरुआत कानपुर से करेंगे. यात्रा के ठीक पहले उन्होंने अपने पिता व पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग पर मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे. जहां पर करीब आधा घंटा तक उनसे वार्ता की. विजय रथ यात्रा से निकलने से पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव से भेंट के दौरान पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा को प्रदेश के हर जिले में ले जाने का अपना कार्यक्रम तय किया है. सपा से जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार विजय यात्रा में 12 अक्टूबर को कानपुर से प्रस्थान करेगी. रथ यात्रा का नौबस्ता में स्वागत होगा. इसके बाद नेवेली लिग्नाइट बिजली घर घाटमपुर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन होगा. रथ यात्रा हमीरपुर पहुंचेगी. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव बोले- समाजवादी पार्टी बड़े दलों से नहीं करेगी गठबंधन, विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतने का किया दावा
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि जब-जब अखिलेश यादव क्रांति यात्राओं पर निकले हैं, प्रदेश की राजनीति में नए परिवर्तन की लहर आई है. कुशासन का अंत उनके शंखनाद से हुआ है. गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों के बीच विश्वास जगाने में यह यात्रा निश्चय ही मील का पत्थर साबित होगी.
बात दें कि आगामी यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव दावा कर रहे हैंकि महंगाई, बेरोजगारी, दूसरे अन्य मुद्दों से राज्य की जनता योगी सरकार से परेशान हो चुकी हैं. ऐसे में इस बार रजी की जनता उन्हें वोट देकर चुनाव जीताएगी. अखिलेश यादव का दावा है कि यूपी चुनाव में समजवादी पार्टी को 350 सीटें मिल सकती हैं.