UP: ईद के मौके पर साथ आया पक्ष-विपक्ष, ईदगाह पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : ANI)

लखनऊ: मंगलवार को ईद उल फितर का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. सुबह ईद की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई. ईद (Eid 2022) के मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पहुंचे. इस दैरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'फूट डालो और राज करो की नीति अच्छी नहीं है' मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है. मैंने नेताओं के भाषण सुने हैं. अंग्रेजों के फूट डालो और राज करो के सिद्धांत को अब भाजपा ने अपनाया है.