UP Budget 2021: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर तंज, कहा-किसानों की जमीन हड़पने वाले अब बन रहे हैं हितैषी

देश में कृषि कानूनों को लेकर घमासान शुरू है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र के दसूरे दिन कृषि कानूनों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया है. दरअसल विपक्ष ने नए कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया जिसपर योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे किसानों को कोई परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों की जमीन हड़पने वाले उनके हितैषी अब बन रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 20 फरवरी 2021. देश में कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान शुरू है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र (UP Budget 2021) के दसूरे दिन कृषि कानूनों पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया है. दरअसल विपक्ष ने नए कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया जिसपर योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे किसानों को कोई परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों की जमीन हड़पने वाले उनके हितैषी अब बन रहे हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि कानूनों से परेशानी किसानों को नहीं है. बल्कि जो बिचौलियों को हैं क्योंकि रकम अब सीधे खाते में जमा हो रही है. हालांकि उन्होंने इस दौरान याद दिलाया कि सहमति और असहमित लोकतंत्र का अहम हिस्सा है. साथ ही आंदोलन जिससे लोगों को दिक्कतें हो और आवागमन में बाधा बने वह भी अस्वीकार्य है. यह भी पढ़ें-UP की योगी सरकार की सराहनीय पहल, अभ्युदय योजना के तहत आज से प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 'फ्री कक्षाएं' शुरू

वहीं सीएम योगी ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनो का लाभ किसानों को जरूर मिलेगा. इससे उनकी इनकम में लगातार बढ़ोतरी होगी. जिससे वह संपन्न और खुशहाली के मार्ग पर जाएगा. हमारी सरकार की प्राथमिकता में किसान सबसे पहले है. नए कानूनों में किसानों को बिचौलियों से बचाने के इंतजाम किये गए हैं.

Share Now

\