UP Block Pramukh Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए होगा नामांकन, 10 जुलाई को मतदान

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. आठ जुलाई को नामांकन होंगे और 10 जुलाई को चुनाव व मतगणना होगी.

मतगणना केंद्र (Photo Credits: PTI/File)

UP Block Pramukh Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. आठ जुलाई को नामांकन होंगे और 10 जुलाई को चुनाव व मतगणना होगी. इसी के साथ प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है. चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही तीन दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार, आठ जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. उसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. अगले दिन 9 जुलाई शाम तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा. अगले ही दिन 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग होगी. तीन बजे के बाद मतों की गणना शुरू कराई जाएगी और परिणाम घोषित होंगे.

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. यह भी पढ़े: UP Zila Panchayat Election Result 2021: यूपी जिला पंचायत चुनाव में BJP की बड़ी जीत, 67 सीटों पर कब्जा

आयोग के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पांच जुलाई को ही चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर देंगे। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी. नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी. 10 जुलाई को मतदान व मतगणना दोनों तय किया गया है.

Share Now

\