UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली सूची, उन्नाव रेप पीड़िता की मां समेत 50 महिलाओं को दिया टिकट- यहां देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर रही है. 125 प्रत्याशियों की सूची है, जिसमें से 50 महिलाएं हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम जारी करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली सूची में 125 में से 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर रही है.पहली सूची में 125 प्रत्याशियों के नाम है, जिसमें से 50 महिलाएं हैं. कांग्रेस ने उन्नाव की रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को भी चुनाव लड़ने को लेकर टिकट दिया है.
कांग्रेस महासचिव गांधी ने कहा कि इस सूची में 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 प्रतिशत युवा हैं महिलाओं में कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, कुछ संघर्षशील महिलाएं, ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अत्याचार देखा और उसके खिलाफ लड़ा, कुछ समाजसेविकाएं हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी के 11 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट; यहां देखें पूरी सूची
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची:
कांग्रेस की पहली सूची में फर्रुखाबाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से अराधना मिश्रा मोना को भी टिकट दिया गया है. मोना कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं, वहीं शाहजहांपुर से आशा वर्कर पूनम पांडेय को मौका दिया गया है. नोएडा से पंखुड़ी पाठक को उतारा गया है.
यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
यूपी में सात चारों में डाले जाएंगे वोट:
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इसके अलावा 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे