थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता, अरुण जेटली की लेंगे जगह

बता दें कि थावरचंद गहलोत, पीएम मोदी के काफी करीबी लोगों में से एक हैं. वहीं थावरचंद गहलोत अनुसूचित जाति से आने वाले बड़े चेहरों में से एक हैं. गहलोत का जन्म 18 मई 1948 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा गांव में हुआ था.

थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता, अरुण जेटली की लेंगे जगह
थावरचंद गहलोत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) राज्यसभा में सदन के नेता होंगे. बताना चाहते है कि गहलोत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह लेंगे. जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था. गहलोत (Thawar Chand Gehlot) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गहलोत बीजेपी के प्रमुख दलित नेता हैं.

2014 में पीएम मोदी (PM Modi) के पहले कार्यकाल में भी गहलोत को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की जिम्मेदारी ही मिली थ.  गहलोत का जन्म 18 मई 1948 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा गांव में हुआ था. यह भी पढ़े-जनरल कोटा बिलः 10 फीसदी आरक्षण पर लोकसभा में शाम 5 बजे होगी बहस, विपक्षियों से बातचीत में जुटी सरकार

बता दें कि थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot), पीएम मोदी (PM Modi) के काफी करीबी लोगों में से एक हैं. वहीं थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) अनुसूचित जाति से आने वाले बड़े चेहरों में से एक हैं. गुजरात में उन्हें बीजेपी के केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किया था.

ज्ञात हो कि थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) 1996 से 2009 के दौरान शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद रहे. 2012 में थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को राज्यसभा सदस्य चुना गया. 2018 में गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को दोबारा राज्यसभा के लिए चुना गया. राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल 2024 में खत्म होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Purnia Shocker: डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 से ज्यादा लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पूर्णिया जिले में दिल दहलानेवाली घटना आई सामने

Rajasthan Shocker: ऐसी लापरवाही! रील के लिए माता पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान, डैम के एंगल पर बिठाया, राजस्थान के भरतपुर जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

Mosquito Control Programme: AI की मदद से मच्छरों की संख्या, प्रजाति और फैलाव की रखी जाएगी निगरानी, ड्रोन से होगा छिड़काव, आंध्र प्रदेश सरकार SMoSS प्रोजेक्ट करेगी शुरू

VIDEO: सांपों को पकड़कर लोगों की जान बचानेवाले वैशाली के सर्पमित्र जेपी यादव की मौत, रेस्क्यू करने के दौरान सांप ने डंसा, घटना का वीडियो आया सामने

\