नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं, गैर-मौजूदगी में फैल जाएगी अराजकता: प्रकाश जावडे़कर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में अराजकता फैल जाएगी.
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर (Prakash Javadekar) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का कोई विकल्प नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में अराजकता फैल जाएगी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को आयाजित विपक्ष की रैली पर निशाना साधते हुए जावडे़कर ने कहा कि अगला चुनाव ''लोग मजबूत सरकार चाहते हैं या मजबूर सरकार'' जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता की कल की रैली में विपक्षी दल एक साथ आए, उस पर ध्यान देने से यह स्पष्ट होता है कि ये सभी दल मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन विकल्प कौन है? वे विकल्प प्रस्तुत नहीं कर सकते, ऐसे में देश में स्थिति ऐसी होगी कि यदि मोदी नहीं हैं तो अराजकता होगी.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने इंद्र कुमार गुजराल, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा की गठबंधन सरकारों का हवाला देते हुए कहा कि लोगों ने उन कमजोर सरकारों को झेला है, जबकि दूसरी तरफ जनता मोदी की अगुवाई वाली मजबूत और नीति आधारित सरकार के फायदे देख चुकी है. इसलिए लोग मजबूत और मजबूर सरकार के बीच चुनाव करेंगे. यह भी पढ़ें- राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी से नाराज अखाड़ा परिषद, कुंभ खत्म होने के बाद अयोध्या में जुटेंगे सभी संत
2014 चुनाव से ज्यादा सीटें लाएगी बीजेपी
केंद्रीय मंत्री जावडे़कर ने कहा कि कोलकाता रैली से विपक्षी दलों की घबराहट दिखती है क्योंकि वे घोषणापत्र या न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए कोई समिति नहीं बना पाए बल्कि उन्होंने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर एक पैनल बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि वे भ्रष्टाचार कर सकें. उन्होंने कहा कि लोग मोदी सरकार जैसी मजबूत सरकार चाहते हैं जो व्यवस्था से भ्रष्टाचार का सफाया कर रही है और उसमें लिप्त लोगों को नहीं बख्श रही है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि सत्तारुढ़ बीजेपी 2019 के चुनाव में 2014 से कहीं अधिक सीटें हासिल करेगी और उसका वोट शेयर भी बढ़ेगा.