केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में हमारे सांस्कृतिक लोकाचार को किया पेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उन्होंने भारत को विश्व मंच पर एक अग्रणी तर्कसंगत आवाज के रूप में पेश किया. शाह ने ट्वीट किया मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूनजीए में उनके ऐतिहासिक भाषण के लिए बधाई देता हूं.

अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उन्होंने भारत को विश्व मंच पर एक अग्रणी तर्कसंगत आवाज के रूप में पेश किया. शाह ने ट्वीट किया मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूनजीए में उनके ऐतिहासिक भाषण के लिए बधाई देता हूं.

उन्होंने हमारे सांस्कृतिक लोकाचार, 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं और हमारे लोगों के एक बेहतर भविष्य के निर्माण के हमारे संकल्प को सही तरीके से पेश किया.  प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व मंच पर एक तर्कसंगत और उद्देश्यपरक अग्रणी आवाज के रूप में पेश किया है. शाह की टिप्पणी यूएनजीए में मोदी के भाषण के तत्काल बाद आई है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी कार्यक्रम’ में भव्य स्वागत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को किया धन्यवाद

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसने दुनिया को 'बुद्ध' दिया है न कि 'युद्ध'. मोदी ने कहा कि हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दुनिया से आतंक के खिलाफ एकजुट होने का भी आग्रह किया.

Share Now

\