केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगन्नाथ मंदिर में की 'मंगला आरती', गुजरात की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ गुरुवार की सुबह यहां के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की. साथ ही गुजरात की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा भी शुरू हो गई. पुरी में ऐतिहासिक रथ यात्रा के साथ ही भगवान जगन्नाथ की 142वीं रथ यात्रा गुरुवार को शुरू हुई.

अमित शाह (Photo Credits : IANS)

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (AmitShah) ने अपनी पत्नी सोनल शाह (Sonal Shah) के साथ गुरुवार की सुबह यहां के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की. इसके साथ ही पुरी की ऐतिहासिक रथयात्रा के साथ होने वाली गुजरात की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा भी शुरू हो गई.

राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष शाह का केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा था. उन्होंने बुधवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. पुरी में ऐतिहासिक रथ यात्रा के साथ ही भगवान जगन्नाथ की 142वीं रथ यात्रा गुरुवार को शुरू हुई.

यह भी पढ़े : दिग्विजय सिंह का अमित शाह पर तंज, कहा- अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का नहीं होने देंगे कोई नुकसान

पुराने अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में भारी सुरक्षा के बीच नौ दिवसीय रथ यात्रा की शुरुआत हुई. जमालपुर क्षेत्र के 450 साल पुराने भगवान जगन्नाथ के मंदिर से जुलूस शुरू होकर शहर के बीच से गुजरेगा. ओडिशा के पुरी की रथ यात्रा के साथ ही अहमदाबाद की यह जगन्नाथ रथ यात्रा तीन सबसे बड़ी रथ यात्राओं में से एक है.

Share Now

\