गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल COVID-19 अस्पताल का किया दौरा, देखें तस्वीर

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार यानि आज राजधानी दिल्ली स्थित छावनी में डीआरडीओ द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी भी उपस्थित रहें.

अमित शाह और राजनाथ सिंह (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार यानि आज राजधानी दिल्ली स्थित छावनी में डीआरडीओ (DRDO) द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel COVID 19 Hospital) का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan), दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी (G. Satheesh Reddy) भी उपस्थित रहें.

बता दें कि देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना महामारी के बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) द्वारा दिल्ली कैंट इलाके में 11 दिनों के अंदर सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. डीआरडीओ के एक अधिकारी के अनुसार इस अस्थाई अस्पताल में कुल 1000 बिस्तरों की व्यवस्था होगी, जिनमें से 250 आईसीयू बेड होंगे.

यह भी पढ़ें- गुजरात में कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से करीब 50 प्रतिशत मौतें अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुईं

नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड-19 अस्पताल देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है. यह राजधानी दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के छतरपुर इलाके में स्थित राधा स्वामी व्यास सतसंग परिसर में बना हुआ है. इस कोविड केयर सेंटर में एक ही समय में 10 हजार कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है. अस्पताल में 2 हजार से अधिक आईटीबीपी और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Share Now

\