Amit Shah Health Update: मानसून सत्र से पहले राजधानी दिल्ली के एम्स में चेकअप के लिए भर्ती हुए गृहमंत्री अमित शाह

देश में एक तरफ कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ मानसून सत्र कल यानि सोमवार से शुरू हो रहा है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं. जानकारी के अनुसार मानसून सत्र से पहले पूरी तरफ चेकअप हो सके इसके चलते शाह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह (फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली, 13 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ मानसून सत्र कल यानि सोमवार से शुरू हो रहा है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) राजधानी दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हुए हैं. जानकारी के अनुसार मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले पूरी तरफ चेकअप हो सके इसके चलते शाह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले बीती रात खबर आई कि अमित शाह को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया था. साथ ही पिछले दिनों गृहमंत्री शाह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. लेकिन इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. यह भी पढ़ें-Amit Shah Admitted to AIIMS Again: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबियत, देर रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती

गौर हो कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर यानि कल से शुरू हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कोरोना महामारी के चलते इसे ऐतिहासिक बताया है. इस बार का मानसून सत्र सिर्फ 18 दिनों का है जो 1 अक्टूबर को खत्म होगा.

Share Now

\