शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) रविवार को अपनी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के 18 सांसदों ने रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. ठाकरे ने यहां बेटे आदित्य और शिवसेना के सांसदों के साथ यहां पूजा अर्चना की. ठाकरे ने कहा, 'राम मंदिर' का निर्माण जल्द से जल्द करना होगा, प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) में साहस है और समूचे विश्व के हिंदू उनके साथ हैं. सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए.'
ठाकरे ने रामलला का दर्शन करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण की बात भी आगे बढऩी चाहिए.
ठाकरे ने कहा अब राम मंदिर बनना चाहिए. यही जन भावना है. अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही. उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था पहले मंदिर फिर सरकार. यहां आने के बाद देखा कि मंदिर निर्माण में गति आने लगी है. ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray in Ayodhya: The matter is in Court for a long time. The govt is strong now and we all are together. Modi ji has the courage to take the decision. If the govt takes the decision to build Ram Temple there will be no one to stop it. pic.twitter.com/KV0kCfq4op
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2019
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray in Ayodhya: From tomorrow Lok Sabha Session will begin so before entering the Parliament all Shiv Sena MPs have come here to take the blessings of Ram Lalla. We strongly believe that temple will be constructed at the earliest. pic.twitter.com/x4zQNlTnV1
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2019
ठाकरे ने कहा यह काम मोदी जी कर सकते हैं. उनके इस काम में हम पूरी तरह से साथ हैं. काम कोई जटिल नहीं है. मोदी जी ने तमाम जटिल काम को चुटकियों में पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर अगर बीजेपी सरकार अध्यादेश लाएगी तो हम उनके साथ हैं.
बता दें कि यह उद्धव का सात महीने में अयोध्या का दूसरा दौरा है. इस दौरान उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द राम मंदिर बनवाने की मांग की. उद्धव ने कहा कि राम मंदिर शिवसेना ही नहीं, बल्कि देश के हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है.