कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई: उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार, संजय राउत बोले-सरकार मजबूत और चिंता की कोई बात नहीं 

भारत में एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण की सुगबुगाहट देखने मिल रही है. इन सारे कयासों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे से एनसीपी चीफ शरद पवार ने मातोश्री जाकर उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात की पुष्टि शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दी है.

संजय राउत (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति गरमा गई है. महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण की सुगबुगाहट देखने मिल रही है. इन सारे कयासों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने मातोश्री जाकर उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात की पुष्टि शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना (COVID-19) को लेकर जो ताजा हालात हैं उसपर दोनों ने चर्चा की. इसके साथ ही बीजेपी (BJP) द्वारा लगातार राज्य सरकार पर किये जा रहे हमलों को लेकर बातचीत हुई है.

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच सोमवार को मातोश्री पर डेढ़ घंटे तक बातचीत चली. इसके साथ ही विपक्ष सरकार की स्थिरता को लेकर भ्रम फैला रहा है. दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शाम को एक प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- अभी और बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, घरेलू उड़ान के लिए मांगा समय

संजय राउत का ट्वीट-

गौर हो कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के कुछ घंटे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी. यही कारण है कि सूबे की सरकार को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है.इसके साथ ही बीजेपी नेता नारायण राणे ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

Share Now

\