कांग्रेस और बीजेपी को झटका देने के लिए दक्षिण भारत के दो बड़े नेता मिला सकते हैं हाथ

गैर भाजपा-गैर कांग्रेसी दलों को लेकर संघीय मोर्चा बनाने के लिए अपना प्रयास तेज करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को फैसला किया कि टीआरएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस से बात करेगी

राहुल गांधी व पीएम नरेन्द्र मोदी (Photo Credits PTI)

हैदराबाद: गैर बीजेपी-गैर कांग्रेसी दलों को लेकर संघीय मोर्चा बनाने के लिए अपना प्रयास तेज करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को फैसला किया कि टीआरएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस से बात करेगी. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आंध्रप्रदेश में विपक्ष के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के साथ बातचीत करने के लिए राव ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और अपने बेटे के टी रामा राव तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी है.

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने संघीय मोर्चा से हाथ मिलाने के मुद्दे पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करने का फैसला किया है.’’

Share Now

\