Biplab Kumar Deb Resigns: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को दोपहर राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी किसे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती हैं. इसका फैसला आज होने वाला है. क्योंकि पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक आज रात 8 बजे बुलाई गई है.
विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) विनोद तावड़े (Vinod Tawade) और त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर अगरतला पहुंच चुके हैं. आज रात 8 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही हैं. केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने ही मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव की माने तो आज रात में होने वाली बैठक में राज्य का अगला सीएम कौन होगा. बैठक में सीएम पद के लिए नेता चुन लिया जायेगा. यह भी पढ़े: Biplab Kumar Deb Resigns: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने दिया इस्तीफा, नए नेता का चुनाव जल्द
Tripura | A meeting of the legislative party will be held at 8 pm. The new leader will be elected, said Union Minister & BJP central observer, Bhupender Yadav, after Biplab Kumar Deb resigned as the Chief Minister pic.twitter.com/WlxlCeIEQF
— ANI (@ANI) May 14, 2022
वहीं बिप्लब कुमार देब ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि राज्य में बीजेपी का आधार मज़बूत करने के लिए मुझे विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत है. मुझे आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से बीजेपी सरकार बनाने के लिए सीएम के पद पर रहने के बजाय सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहिए.
To strengthen the base of BJP in the state, I need to work on grassroot level in various sectors. I should work as a common Karyakarta (party worker) rather than being in the position of CM to form BJP govt again in the coming Assembly elections: Former Tripura CM Biplab Deb pic.twitter.com/UtOkiHWcty
— ANI (@ANI) May 14, 2022
बता दें कि कि कल बिप्लब देब ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. मुलाक़ात के दूसरे दिन आज उन्होंने अपना सीएम पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. बताया जा रहा है कि त्रिपुरा में कई बीजेपी विधायक बिप्लब देब से नाराज चल रहे थे और इसकी गूंज हाईकमान तक भी पहुंची चुकी थी. कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायकों की नाराजगी की वजह से बिप्लब देब को सीएम की कुर्सी छोड़ने को कहा गया.