West Bengal Violence: बीरभूम हिंसा के बाद एक और TMC नेता की हत्या, हुगली में टीएमसी की महिला पार्षद को गाड़ी से रौंदने की कोशिश
पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिसां में 8 लोगोंं की हत्या कर दी गई. हिंसा के बाद नादिया जिले में एक और TMC नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
24 मार्च: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. बीरभूम (Birbhum) में 8 लोगों को जिंदा जलाकर मारने के एक दिन बाद ही नादिया जिले में TMC नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम सहदेव मंडल बताया जा रहा है. वह TMC का स्थानीय कार्यकर्ता था. सहदेव की पत्नी अनीमा मंडल बगुला ग्राम पंचायत नंबर-2 की सदस्य है. बुधवार की रात सहदेव मंडल लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला था स्थानीय लोग उसे लेकर बगुला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. हालत गंभीर होने के कारण उसे कृष्णानगर, शक्ति नगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां सहदेव की मौत हो गई. बीरभूम हिंसा: ममता सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किया आर्टिकल-355 लागू करने का अनुरोध
वहीं हुगली के तारकेश्वर में भी तृणमूल की महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश की गई है. महिला पार्षद रूपा सरकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में कथित रूप से TMC के एक पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई. इसके बाद 21 मार्च को पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी. कहा जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बदले में कुछ लोगों की भीड़ ने आम लोगों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक मामले में 22 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
पीएम मोदी ने भी बंगाल में घटित हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बुधवार को उन्होंने कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी. मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें.