TMC Spokesperson Shantanu Sen: टीएमसी ने शांतनु सेन को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाया, जानें क्या रही वजह?

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन को TMC प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, शांतनु सेन ने कहा कि उन्होंने न तो पार्टी के खिलाफ और न ही किसी नेता के खिलाफ कुछ कहा है. इसके बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

Photo- ANI

Shantanu Sen Removed from TMC Spokesperson: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन को TMC प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, शांतनु सेन ने कहा कि उन्होंने न तो पार्टी के खिलाफ और न ही किसी नेता के खिलाफ कुछ कहा है. इसके बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पार्टी के प्रवक्ता के पद से कथित तौर पर हटाए जाने के बारे में पता चला.

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी के एक समर्पित और सच्चे सिपाही को यह सब झेलना पड़ रहा है, जबकि दलबदलुओं को सम्मान दिया जा रहा है. वह टीएमसी के साथ हैं और हमेशा रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Akhil Giri Resigns: महिला अधिकारी को धमकाने का आरोप, TMC मंत्री अखिल गिरि ने माफ़ी मांगने से किया इनकार, पार्टी के आदेश के बाद पद से दिया इस्तीफा!

सेन ने शुक्रवार को ANI से बात करते हुए कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि मैंने टीएमसी की सभी लड़ाइयों में एक सिपाही की तरह काम किया है और आज भी मैं उसी तरह काम कर रहा हूं. मैं दो बातें कहना चाहूंगा, जब भी मैंने प्रवक्ता के तौर पर कोई बयान दिया, मैंने न तो पार्टी के खिलाफ और न ही किसी नेता के खिलाफ कुछ कहा है. मैं वही बात कहूंगा, जो मैंने पहले दिन कही थी. स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी खबरें सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी तक सही तरीके से नहीं पहुंचाई जाती हैं. जब दूसरी पार्टियों के नेता हमारे साथ जुड़ते हैं या दूसरी पार्टियों के जीतने वाले उम्मीदवार हमारे साथ जुड़ते हैं और उन्हें सम्मान दिया जाता है, तो बुरा लगता है. वहीं पार्टी के एक समर्पित और सच्चे सिपाही को इसका सामना करना पड़ता है. मैं टीएमसी के साथ था और टीएमसी के साथ ही रहूंगा.

Share Now

\