WB Minister Akhil Giri Resigns: पश्चिम बंगाल में सरकार में मंत्री अखिल गिरि एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक महिला अधिकारी के साथ बदतमीजी करते हुए हुए धमकाया था. जिसका वीडियो वायरल होने पर गिरि के इस व्यवहार को लेकर टीएमसी प्रमुखे ने इस्तीफा देने को कहा था. पार्टी की तरफ से कहा गया था कि गिरि महिला से अपने व्यवहार को लेकर मांफी मांगे. नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दें. टीएमसी की तरफ मांगे गए इस्तीफा पर गिरि ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंन कहा कि इस्तीफा देना मंजूर है. लेकिन माफ़ी का सवाल ही नहीं उठता है.
जानकारी के मुताबिक अखिल गिरी ने पार्टी के निर्देश के बाद अपना इस्तीफा सीएम ममता बनर्जी को मेल के जरिए भेज दिया है. वहीं उनकी तरफ से कहा गया कि वह कल विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री को अपने इस्तीफे की हार्ड कॉपी भी सौंपेंगे. यह भी पढ़े; Akhil Giri: पश्चिम बंगाल में महिला वन अधिकारी को धमकाना मंत्री अखिल गिरि को पड़ा भारी, ममता बनर्जी ने मांगा इस्तीफा- VIDEO
टिप्पणी के लिए खेद:
इस्तीफा दें के बाद अखिल गिरी ने कहा, 'मुझे अपनी टिप्पणी के लिए खेद है, इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे महिला से माफी मांगनी होगी.' उन्होंने कहा, 'मैंने उस उस वक्त महिला अधिकारी से जो कुछ भी कहा वह दुर्भाग्यपूर्ण था. मेरे मुंह से ये शब्द न निकलते तो अच्छा होता. मुझे इसका अफसोस है. लेकिन इस स्थिति के लिए वो महिला अधिकारी ही जिम्मेदार थी.'
जानें क्या है पूरा मामला
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के ताजपुर में वन विभाग परिसर में दुकानें लगने को लेकर शनिवार को विवाद हुआ. वन विभाग इन दुकानदारों से अतिक्रमण हटवा रहा था. इसी बीच ममता सरकार में जेल मंत्री अखिल गिरि भी वहां आ पहुंचे. वन विभाग की कार्रवाई को लेकर महिला अधिकारी से उनकी कहासुनी हो गई. उन्होंने महिला अधिकारी को डंडे से पीटने तक ही धमकी दे दी. उन्होंने यहां तक कहा कि तुम सरकार की नौकर हो. हमारे सामने सर नीचे कर बात करो. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी ने कहा कि वे अपने इस व्यवहार के लिए मांफी मांगे या फिर अपने पद से इस्तीफा दें.