Rahul Gandhi in UK: लंदन में बोले राहुल गांधी, 'कट्टरपंथी संगठन RSS ने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है'

राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर ‘‘खामोश’’ करा दिए जाते हैं.

Rahul Gandhi (Photo : ANI)

लंदन, 6 मार्च: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर ‘‘खामोश’’ करा दिए जाते हैं. हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के अनुभव भी साझा किए. गांधी ने इस यात्रा को ‘‘जनता को एकजुट करने के लिए गहन राजनीतिक अभ्यास’’ करार दिया.

राहुल गांधी ने कहा "भारत में लोकतांत्रिक प्रतियोगिता की प्रकृति पूरी तरह से बदल गई है और इसका कारण यह है कि आरएसएस नामक एक संगठन- एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन ने मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. इसने मुझे चौंका दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं. प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं."

हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखने के लिए गांधी ने कमरे में एक खराब माइक का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में विपक्ष का ‘‘दमन’’ करार दिया. भारत में एक राजनीतिज्ञ होने के उनके अनुभव से जुड़े एक सवाल के जवाब में वायनाड के 52 वर्षीय सांसद गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा, ‘‘हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. ऐसा मेरे (संसद में) बोलने के दौरान कई बार हुआ है.’’ PM Modi ने की बिल गेट्स के साथ मुलाकात, Bill Gates ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत की प्रगति को सराहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘नोटबंदी, जो एक विनाशकारी वित्तीय निर्णय था, पर हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं मिली. जीएसटी पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी. चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के मुद्दे पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक संसद याद है जहां जीवंत चर्चा व जोरदार बहस होती थी तथा तर्क एवं असहमति व्यक्त की जाती थी लेकिन हमारे बीच संवाद होता था. और स्पष्ट रूप से हम संसद में यह कमी महसूस करते हैं. हमें अन्य बहसों में तालमेल बैठाने के लिए चर्चा का उपयोग करना होगा. एक घुटन है जो जारी है.’’

भाजपा ने गांधी पर चीन की प्रशंसा करते हुए विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनसे देश के साथ विश्वासघात नहीं करने को कहा.

उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, “‘‘आप भारत के साथ विश्वासघात मत कीजिए राहुल जी. भारत की विदेश नीति पर आक्षेप आपके निम्न बौद्धिक स्तर का परिचायक है. विदेशी जमीन पर जाकर अपने देश को बदनाम करने का आप जो प्रयास करते हैं, झूठ फैलाते हैं... इसको कोई मानेगा नहीं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\