Mumbai: विपक्ष ने दिखाई ताकत! मुंबई में एक मंच पर नजर आए 'INDIA' अलायंस के दिग्गज नेता, देखें वीडियो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में इंडिया अलायंस के नेता एक मंच पर नजर आए. इस रैली को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.

मुंबई, महाराष्ट्र: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में इंडिया अलायंस के नेता एक मंच पर नजर आए. शिवाजी पार्क में हो रही रैली में राहुल के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अलावा, राजद, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (UBT), NCP (शरद गुट), आम आदमी पार्टी (AAP) सहित I.N.D.I.A ब्लॉक की अन्य पार्टियों के नेता मौजूद हैं. इस रैली को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.

इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी-शाह से हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. हमारी लड़ाई तो उन लोगों से है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया. हमारी लड़ाई उन लोगों से हैं, जिन्होंने अपने दफ्तरों में तिरंगा न फहराया हो। आज वो कहते हैं कि उनसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है.

तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने कहा- हमने जनता की सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया. राहुल गांधी ने भारत के दिल को समझने के लिए पूरे भारत का दौरा किया. यह भारत को पुनर्स्थापित करने की यात्रा है, जिसे बीजेपी ने नष्ट कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल को गांधी को मुबारकबाद देता हूं, जिन्होंने भारत को देखा है। असली भारत दिल्ली में बैठकर नहीं, बल्कि गांव-गांव जाने से दिखता है. फारूक अब्दुल्ला ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- देश के युवा बेरोजगार हैं। सरकार उन्हें काम नहीं दे पा रही है.

Share Now

\