ठाणे लोकसभा सीट: शिवसेना के राजन विचारे के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, एनसीपी दे रही है कड़ी टक्कर
ठाणे सीट से मुख्य मुकाबला शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच है. ठाणे सीट शिवसेना का गढ़ रही है. मौजूदा समय भी यहां सीट शिवसेना के पास है. यहां से राजन विचारे सांसद हैं. शिवसेना ने एक बार फिर यहां से राजन विचारे को टिकट दिया है. एनसीपी ने यहां से आनंद परांजपे को मैदान में उतारा है.
Thane Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के चुनाव के तहत महाराष्ट्र की 17 सीटों पर 29 अप्रैल (सोमवार) को मतदान होना है. ठाणे (Thane) सीट पर वर्तमान में 23 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच है. ठाणे सीट शिवसेना का गढ़ रही है. मौजूदा समय में भी यह सीट शिवसेना के पास है. यहां से राजन विचारे (Rajan Vichare) सांसद हैं. शिवसेना ने एक बार फिर यहां से राजन विचारे को टिकट दिया है. एनसीपी ने यहां से आनंद परांजपे (Anand Paranjpe) को मैदान में उतारा है.
एक समय ठाणे लोकसभा कोलाबा लोकसभा क्षेत्र का भाग था. उस समय यहां 2 उम्मीदवार चुने जाते थे. इस सीट पर शुरुआत में समाजवादियों का राज था, बाद में कांग्रेस का दबदबा हुआ. इसके बाद लगातार कई वर्षों तक बीजेपी और शिवसेना का गढ़ बना.
यह भी पढ़ें- शिरडी लोकसभा सीट: किस पर बरसेगी साईं बाबा की कृपा? शिवसेना और कांग्रेस के बीच महासंग्राम
ठाणे लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा आती हैं. इनमें मीरा भायांदर, कोपरी-पचपाखड़ी, ओवाला-माजीवाड़ा, ठाणे, एरोली और बेलापुर सीटें शामिल हैं. इनमें से मीरा भायांदर, ठाणे और बेलापुर सीट पर बीजेपी की कब्जा है. कोपरी-पचपाखड़ी और ओवाला-माजीवाड़ा पर शिवसेना का कब्जा है. ऐरोली सीट एनसीपी के पास है.
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के राजन विचारे को 5,95,364 वोट मिले थे जो कुल वोट के 56.46 फीसदी थे. जबकि एनसीपी के संजीव गणेश नाइक को 3,14,065 वोट यानी 29.78 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.
बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.