तेलंगाना: विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले BJP ने KCR के सामने रखा प्रस्ताव, कहा- ओवैसी को छोड़ें, हम साथ देने को तैयार

तेलंगाना बीजेपी ने केसीआर को ऑफर दिया है कि अगर वो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ जाने का फैसला छोड़ दें, तो बीजेपी उनसे हाथ मिलाने को तैयार है.

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Photo Credit-Facebook)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) में 7 दिसंबर मतदान (Voting) संपन्न होने बाद सभी की नजरें 11 दिसंबर को आने वाले वाले नतीजों (Result) पर हैं. हालांकि एग्जिट पोल्स (Exit Polls) के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (CM Chandrasekhar Rao) की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को बहुमत मिला है, लेकिन बीजेपी (BJP) अभी झुकने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में तेलंगाना बीजेपी ने केसीआर को ऑफर दिया है कि अगर वो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ जाने का फैसला छोड़ दें, तो बीजेपी उनसे हाथ मिलाने को तैयार है.

बीजेपी राज्य में केसीआर (KCR) के साथ काम करने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है. बीजेपी का कहना है कि नतीजों के बाद तेलंगाना में अगर त्रिशंकु की स्थिति बनी तो वे केसीआर का साथ देने के लिए तैयार है. हालांकि बीजेपी ने इसके लिए एक शर्त रखी है. बीजेपी का कहना है कि तेलंगाना में बीजेपी टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है, लेकिन केवल इस शर्त पर की पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से दूरी बना लें.

न्यूज 18 की खबर के अनुसार तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख के लक्ष्मण (Laxman) ने कहा कि बीजेपी के सपोर्ट के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी. बीजेपी प्रमुख ने यह भी साफ किया कि बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस (Congress) और एआईएमआईएम हो. बीजेपी के इस प्रस्ताव पर पार्टी प्रमुख ने केसीआर को अपना रुख साफ करने को कहा है, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि अगर टीआरएस, एआईएमआईएम का साथ देती है तो बीजेपी उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे.

Share Now

\