Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट डाल रहे हैं. तेलंगाना में जारी मतदान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री केसी राव ने मेडक जिले के सिद्दीपेट के चिंतामडका में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. यह भी पढ़े: Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.52 फीसदी लोगों ने डाले वोट
वहीं इससे पहले तेलंगाना विधानसभा के चुनाव के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने हैदराबाद पहुंचकर अपना वोट डाला. मतदान के बाद बंडारू दत्तात्रेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैंने 1983 से हमेशा मतदान किया है. लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदान बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में तेलंगाना के लोगों से मेरा अपील है की लोग अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग करके अपना वोट डाले.
Video:
#WATCH | Telangana CM KC Rao casts his vote in Chintamadaka, Siddipet of Medak district#TelanganaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/FXH97alGju
— ANI (@ANI) November 30, 2023
तेलंगाना में जारी मतदान के बीच कुछ जगहों पर झड़प की भी खबरे सामने आया रही है. जनगांव के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया.
Video:
#WATCH | Telangana Elections | A scuffle broke out between groups of workers of Congress, BJP and BRS at a polling station in Jangaon. The situation was brought under control with Police intervention. pic.twitter.com/TjT8hgqMhc
— ANI (@ANI) November 30, 2023
तीन दिसंबर को आएंगे परिणाम:
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. मतदान के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान , मिजोरम , छत्तीसगढ़ के साथ ही तेलांगना में डाले जा रहे वोटों की गिनती होगी और उसी दिन सभी पांचों राज्यों के लिए परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.