तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने टीआरएस और बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अहंकार और भ्रष्टाचार से लोग परेशान
तेलंगाना में चुनाव प्रचार खत्म होने में मुश्किल से दो दिन बचे हैं. राहुल सोमवार को राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए राज्य में सात दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना की उत्पति 'आदर्शवाद' से हुई थी लेकिन पिछले चार सालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 'अहंकार व भ्रष्टाचार' ने जनता को आक्रोशित कर दिया है. राहुल ने ट्वीट किया, "तेलंगाना की उत्पति आदर्शवाद और महान सपनों से हुई थी. लेकिन, पिछले चार सालों में टीआरएस या भाजपा की अक्षमता, अहंकार और भ्रष्टाचार ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है."
उन्होंने कहा, "मैं जनसभाओं को संबोधित करने और इसके महान लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए कि कांग्रेस उनके सपनों को पूरा करेगी आज तेलंगाना में हूं."
तेलंगाना में चुनाव प्रचार खत्म होने में मुश्किल से दो दिन बचे हैं. राहुल सोमवार को राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए राज्य में सात दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी.