क्या कांग्रेस भी मुसलमानों को कर रही है नजरअंदाज? ये है संकेत

तेलंगाना में कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी, सीपीआई और टीजेएस के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरी है. विधानसभा की कुल 119 सीटों में से कांग्रेस 94 पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने अभी तक 75 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: देश में इस समय चुनावों का माहौल है. सभी सियासी पार्टियां अपने समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं. जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमे से एक राज्य तेलंगाना भी है. तेलंगाना में मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है मगर वहां कांग्रेस ने केवल 4 ही मुसलमानों को टिकट दिया हैं. इस बात से पार्टी के मुस्लमान नेता नाराज हैं.तेलंगाना के दो बड़े मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को टिकट बंटवारे में नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. मुस्लिम नेता 14 सीटों पर टिकट मांग रहे थे.

ख़बरों के अनुसार कांग्रेस के माइनॉरिटी कमेटी के राष्ट्रीय उप-संयोजक मो. खलीकुर रहमान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आबिद रसूल खान ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. दोनों ही विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे से नाराज हैं. कांग्रेस ने 3 मुस्लिम उम्मीदवार हैदराबाद ओल्ड सिटी में दिए हैं जहां ओवैसी की पार्टी का दबदबा है.

यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस जिसे समझ रही है मास्टरस्ट्रोक कई वह ही उनकी हार का कारण नहीं बन जाए!!!

बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी, सीपीआई और टीजेएस के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरी है. विधानसभा की कुल 119 सीटों में से कांग्रेस 94 पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने अभी तक 75 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

Share Now

\