कोरोना से मचे हाहाकार के बीच बोले तेजस्वी यादव- NDA के नेता दलगत भावना से ऊपर उठकर Bihar के हक की आवाज उठाएं
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कोरोना के दौर में केंद्र सरकार से बिहार को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं से दलगत भावना से ऊपर उठकर बिहार के वाजिब हक के लिए आवाज उठाने की अपील की है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को कोरोना के दौर में केंद्र सरकार से बिहार (Bihar) को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं से दलगत भावना से ऊपर उठकर बिहार के वाजिब हक के लिए आवाज उठाने की अपील की है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बिहार को अपेक्षित सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "बिहार को केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, उल्टे ऑक्सीजन (Oxygen), वैक्सीन आवंटन में भी भेदभाव किया जा रहा है. घनी आबादी, उच्च संक्रमण दर, आधारभूत स्वास्थ्य संरचना की कमी के लिहाज से बिहार को जो कोटा निर्धारित होना चाहिए उसमें भारी कटौती की गई है." यह भी पढ़ें- Bihar: कोरोना की घातक लहर के बीच तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार से सवाल, पूछा- बिहार की स्वास्थ्य सेवा ICU में भर्ती क्यों है?.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर बिहार के साथ सौतेला बर्ताव क्यों किया जा रहा है? तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैं राजग नेताओं से आग्रह करता हूं कि निडर होकर, दलगत भावना से ऊपर उठकर इस महामारी में बिहार को वाजिब हक के लिए आवाज उठाएं. हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी है की दवा व इलाज के अभाव में किसी की भी जान ना जाए. बिहार से क्षेत्रफल, आबादी में 5-6 गुने छोटे प्रदेशों का आवंटन अधिक क्यों?"
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि बिहार में अब कोरोना से संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. राज्य में शनिवार को 12,359 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इस बीच, पिछले 24 घंटे में राज्य में 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को नए मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है. इससे पहले शुक्रवार को 12,672 नए संक्रमित मिले थे. बिहार में कोरोना के 81,960 एक्टिव मामले हैं.
आईएएनएस इनपुट